पिछले साल के मुकाबले इतना बढ़ा प्रत्यक्ष कर संग्रह, सरकार के खजाने में आये 25.86 लाख करोड़
चालू वित्त वर्ष में 16 मार्च तक देश के प्रत्यक्ष कर संग्रह में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में जोरदार वृद्धि दर्ज की गयी है। इस संग्रह में कॉरपोरेट टैक्स से ज्यादा गैर-कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन है। ये कर भी करदाताओं से आयकर विभाग वसूलता है। वित्त वर्ष 2024-25 में 16 मार्च तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.12% बढ़ने के साथ 25.86 लाख करोड़ रुपये का रहा है।