अमेरिकी शेयर बाजारों में रही हल्की बढ़त
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव होता रहा और आखिरकार डॉव जोंस 51 अंकों की बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा। आज गुरुवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी दिख रही है। अमेरिकी शेयर बाजारों का वाशिंगटन से संकेत लेने का सिलसिला जारी है। कल अमेरिकी बाजारों में दिन भर धूप-छाँव का सिलसिला चलता रहा।
आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सिस्को के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत टीसीएस, सिस्को की डाटा सेंटर नेटवर्किंग और सिक्योरिटी सॉल्युशन के लिए नई तकनीक बनाएगी। सिस्को की डाटा सेंटर की 3.0 तकनीक के परिचालन और ऊर्जा दक्षता को और बेहतर बनाने में टीसीएस सहयोग देगी। आईटी सेवा के लिए बड़े और छोटे कारोबार की जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों कंपनियां नई नेटवर्किंग तकनीक की खोज करेगी।
पंजाब नेशनल बैंक ने ओरिएंटल इंश्योरेंस के साथ एक समझौता किया है। बैंक ने बीएसई को सूचित किया है कि बैंक ने आईआरडीए के "रेफरल एरेंजमेंट" प्रावधानों के तहत बैंकएश्योरेंस-जनरल इंश्योरेंस हेतु ओरिएंटल इंश्योरेंस के साथ एक करार किया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में पंजाब नेशनल बैंक के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख है।