एलएंडटी की इनसाइडर ट्रेडिंग : सेबी कहाँ है?
राजीव रंजन झा
एलएंडटी के सीएमडी ए एम नाइक ने इस कंपनी पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाने का एक और कारण दे दिया है। उन्होंने एलएंडटी के निवेशकों को भरोसा दिलाने की कोशिश में यह दावा कर दिया है कि उनके पास सत्यम के बारे में ऐसी काफी जानकारियाँ हैं जो सबके सामने नहीं हैं, और उन्हीं जानकारियों के आधार पर वे सत्यम में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। जनाब, इनसाइडर ट्रेडिंग और क्या होती है?
सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज की 26 और 27 जनवरी को चली दो दिनों की बैठकों के बाद भी कंपनी के नये सीईओ और सीएफओ की नियुक्तियों पर फैसला नहीं हो सका है। हालाँकि सत्यम के निदेशक बोर्ड ने आज गोल्डमैन सैक्स और एवेंडस को विभिन्न रणनीतिक विकल्पों की तलाश करने के लिए निवेश बैंकर नियुक्त करने का ऐलान किया। कंपनी ने इन्हें रणनीतिक निवेशक की तलाश करने, इच्छुक निवेशकों से आशय-पत्र (एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट) हासिल करने और इस प्रक्रिया के बारे में उचित पारदर्शी तरीका अपनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।