शेयर मंथन में खोजें

सत्यम ने गोल्डमैन और एवेंडस को बनाया निवेश बैंकर

satyam computerसत्यम कंप्यूटर सर्विसेज की 26 और 27 जनवरी को चली दो दिनों की बैठकों के बाद भी कंपनी के नये सीईओ और सीएफओ की नियुक्तियों पर फैसला नहीं हो सका है। हालाँकि सत्यम के निदेशक बोर्ड ने आज गोल्डमैन सैक्स और एवेंडस को विभिन्न रणनीतिक विकल्पों की तलाश करने के लिए निवेश बैंकर नियुक्त करने का ऐलान किया। कंपनी ने इन्हें रणनीतिक निवेशक की तलाश करने, इच्छुक निवेशकों से आशय-पत्र (एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट) हासिल करने और इस प्रक्रिया के बारे में उचित पारदर्शी तरीका अपनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

प्राइस वाटरहाउस ने गिरफ्तार पार्टनरों से पल्ला झाड़ा

सत्यम कंप्यूटर में हुए घोटाले को लेकर गिरफ्तार ऑडिटरों से उनकी ऑडिट फर्म प्राइस वाटरहाउस ने पल्ला झाड़ने की कोशिश की है। प्राइस वाटरहाउस ने अपने इन दोनों पार्टनरों - एस गोपालकृष्णन और श्रीनिवास तलूरी को निलंबित कर दिया है। इसने अपने ताजा बयान में कहा है, "हाल के आरोपों के मद्देनजर एस गोपालकृष्णन और श्रीनिवास तलूरी को प्राइस वाटरहाउस के पार्टनर के रूप में उनके सभी दायित्वों और कार्यों से निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन सत्यम मामले की जाँच पूरी होने तक के लिए है।"

कॉर्पोरेशन बैंक के लाभ में 34% की वृद्धि

कॉर्पोरेशन बैंक के लाभ में 34% की वृद्धि हुई है। बैंक का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 256.47 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 190.90 करोड़ रुपये था। बैंक की आमदनी में भी 50% की वृद्धि हुई है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में बैंक को 1905.51 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 1265.82 करोड़ रुपये रही थी। 

मारुति सुजुकी ने बढ़ायी कीमतें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के विभिन्न मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। कंपनी द्वारा नवंबर 2008 में लांच की गयी ए-स्टार के सभी वैरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। स्विफ्ट डिजायर के सभी वैरिएंट की कीमत 6,000 रुपये बढ़ायी गयी है, जबकि एसएक्सफोर सेडान के सभी वैरिएंट अब 9,000 रुपये महँगे हो जायेंगे। इसके अलावा स्विफ्ट पेट्रोल एलएक्सआई, स्विफ्ट वीएक्सआई और स्विफ्ट जेडएक्सआई की कीमतें भी बढ़ायी गयी हैं। ये सारी कीमतें दिल्ली के बाजार के हिसाब से दी गयी हैं। कीमतों में बढ़ोतरी का यह फैसला आज यानी मंगलवार से ही लागू हो गया है। ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि मारुति 800, ओम्नी, आल्टो, वैगनॉर, जेन ऑस्टिलो, जिप्सी, वर्सा और ग्रैंड विटारा की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कमिंस इंडिया के लाभ में 78% की बढ़ोतरी

कमिंस इंडिया  के लाभ में 78% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 133.34 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 74.61 करोड़ रुपये था। कंपनी की आमदनी में भी 26% की वृद्धि हुई है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 783.75 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 617.71 करोड़ रुपये रही थी। 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"