कॉर्पोरेशन बैंक के लाभ में 34% की वृद्धि
कॉर्पोरेशन बैंक के लाभ में 34% की वृद्धि हुई है। बैंक का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 256.47 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 190.90 करोड़ रुपये था। बैंक की आमदनी में भी 50% की वृद्धि हुई है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में बैंक को 1905.51 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 1265.82 करोड़ रुपये रही थी।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के विभिन्न मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। कंपनी द्वारा नवंबर 2008 में लांच की गयी ए-स्टार के सभी वैरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। स्विफ्ट डिजायर के सभी वैरिएंट की कीमत 6,000 रुपये बढ़ायी गयी है, जबकि एसएक्सफोर सेडान के सभी वैरिएंट अब 9,000 रुपये महँगे हो जायेंगे। इसके अलावा स्विफ्ट पेट्रोल एलएक्सआई, स्विफ्ट वीएक्सआई और स्विफ्ट जेडएक्सआई की कीमतें भी बढ़ायी गयी हैं। ये सारी कीमतें दिल्ली के बाजार के हिसाब से दी गयी हैं। कीमतों में बढ़ोतरी का यह फैसला आज यानी मंगलवार से ही लागू हो गया है। ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि मारुति 800, ओम्नी, आल्टो, वैगनॉर, जेन ऑस्टिलो, जिप्सी, वर्सा और ग्रैंड विटारा की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।