राजू ना बनें नाइक साहब!
राजीव रंजन झा
यह तुलना शायद कई लोगों को पसंद नहीं आयेगी, क्योंकि एलएंडटी के सीएमडी ए एम नाइक को अपनी कंपनी के लिए काफी समर्पित माना जाता है। जैसी धोखाधड़ी बी रामलिंग राजू ने की है, ए एम नाइक के बारे में उसकी तो कल्पना भी नहीं की जा सकती। लेकिन मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि शेयरधारकों और निवेशकों को भरमाने के मामले में श्री नाइक अब रामलिंग राजू की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।