रैनबैक्सी लेबोरेटरीज को 679 करोड़ रुपये का घाटा
रैनबैक्सी लेबोरेटरीज को अक्टूबर-दिसंबर,2008 तिमाही में 679.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इसके कंसोलिडेटेड नतीजों के अनुसार, वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 187.8 करोड़ रुपये था। वर्ष 2008 की चौंथी तिमाही में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज की आमदनी में 6.4% की वृद्धि हुई है। इस वर्ष 2008 के चौंथी तिमाही में कंपनी को 1909.6 करोड़ रुपये की आमदनी हुई, जबकि पिछले 2007 वर्ष की इसी तिमाही में यह 1795.1 करोड़ रुपये थी।