आज बाजारों के मजबूत खुलने की संभावना
अनीता गांधी, संस्थागत बिक्री प्रमुख, अरिहंत कैपिटल
कल दुनिया भर के शेयर बाजारों ने अच्छी वापसी की है और सिंगापुर निफ्टी भी ऊपर चल रहा है। इन संकेतों की वजह से हमारे शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत होने की संभावना है। लेकिन इससे यह नहीं कहा जा सकता है कि गिरावट का रुझान खत्म हो गया है। वैसे भी आम तौर पर बाजारों में कई दिनों के गिरावट के बाद एक वापस उछाल आती ही है।
भारती एयरटेल के लाभ में 42% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 2017.29 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 1419.84 करोड़ रुपये था। यदि कंसोलिडेटेड नतीजों की बात करें, तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के लाभ में 38% की बढ़ोतरी हुई है और यह साल 2007 की इसी तिमाही के 1428.5 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़ कर 1976.41 करोड़ हो गया है। बीएसई में आज सुबह 10.37 बजे कंपनी का शेयर भाव 4.6% की बढ़त के साथ 610.40 रुपये पर था।