बराक ओबामा की शपथ – बड़ा दिन, बड़ी गिरावट
राजीव रंजन झा
अभी दो दिन पहले तक बाजार में जो एक हल्की तेजी बनी थी, उसके बारे में कहा जा रहा था कि यह बराक ओबामा के शपथ लेने से पहले का एक उत्साह है। लेकिन विडंबना देखिए, ठीक शपथ वाले दिन खुद अमेरिकी बाजारों में पिछले दो महीनों की सबसे तीखी गिरावट आयी है। इसे अमेरिकी इतिहास में किसी राष्ट्रपति के शपथ लेने वाले दिन की सबसे बड़ी गिरावट बताया जा रहा है। ओबामा के शपथ लेने के बाद के भाषण ने बाजार को जरा भी सहारा नहीं दिया, और बाद में तो ऐसा माहौल बन गया जिसकी तुलना लेहमान ब्रदर्स के ढहने के ठीक बाद फैली बदहवासी से की जा रही है। एक अहम बात यह भी है कि बराक ओबामा के चुने जाने से लेकर शपथ ग्रहण के दिन तक डॉव जोंस ने 14% का नुकसान सहा है। लेकिन क्या यह बराक ओबामा से किसी निराशा का नतीजा है? शायद नहीं।
हीरो होंडा के लाभ में 9% की बढ़ोत्तरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में कंपनी का लाभ 300.42 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 275.01 करोड़ रुपये था। इस वर्ष के तिमाही में कंपनी को 2881.27 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 2750.20 करोड़ रुपये थी।