पुंज लॉयड को एएआई से 264 करोड़ का ठेका, शेयरों में उछाल
इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पुंज लॉयड को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की ओर से 264 करोड़ रुपये का ठेका हासिल हुआ है। इसके तहत एएआई ने पुंज लॉयड को सिक्किम के पेकांग में सिक्किम की पहली ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना के निर्माण की जिम्मेदारी दी है। बीएसई में दोपहर 12.49 बजे कंपनी का शेयर भाव 5.12% की उछाल के साथ 164.40 रुपये पर था।