आर्थिक पैकेज से चुनिंदा क्षेत्रों के शेयरों पर सकारात्मक असर: इडेलवाइज
इडेलवाइज सिक्योरिटीज का मानना है कि सरकार ने कल शुक्रवार को जिन आर्थिक उपायों की घोषणा की है, उनमें से ज्यादातर कदमों की उम्मीदें बाजार को पहले से ही थीं। इसलिए इन कदमों का असर मौजूदा बाजार भावों में पहले से ही शामिल है और इन कदमों की घोषणा के बाद पूरे बाजार में संभवतः कोई खास तेजी नहीं आयेगी। लेकिन इडेलवाइज के विश्लेषक सिद्धार्थ सान्याल की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि बीएफएसआई, कंस्ट्रक्शन और निर्यात-केंद्रित उद्योगों के शेयर भावों पर इनका एक सकारात्मक असर दिखना चाहिए।