सत्यम कंप्यूटर्स में 11% से अधिक की उछाल
आज के कारोबार में सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में 152.95 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 1.26 बजे कंपनी का शेयर भाव 15.80 रुपये या 11.66% की उछाल के साथ 151.30 रुपये पर है।