रिलायंस पेट्रोलियम में भारी उछाल
रिलायंस पेट्रोलियम द्वारा जामनगर के विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थित रिफाइनरी में कच्चे तेल के परिशोधन का काम शुरू करने की खबर के बाद आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में बड़ी उछाल है। सुबह 11.18 बजे बीएसई में रिलायंस पेट्रोलियम का शेयर भाव 10.5% की तेजी के साथ 88 रुपये पर था। 5.8 लाख बैरल प्रतिदिन की क्षमता वाली इस रिफाइनरी (परिशोधनशाला) में कच्चे तेल के परिशोधन का काम 25 दिसंबर 2008 से शुरू हो गया है।
राजीव रंजन झा
सुदर्शन सुखानी, निदेशक, एसएस ट्रेंड एनालिसिस सर्विसेज