भारतीय बाजारों ने शुरुआती बढ़त गँवायी
1.03: दिन के कारोबार की मजबूत शुरुआत करने के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने शुरुआत बढ़त गँवा दी है। एक समय 135 से अधिक अंकों की बढ़त पर चल रहा सेंसेक्स इस समय सपाट है। बीएसई आईटी, टीईसीके, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू और रियल्टी सूचकांक लाल निशान में चले गये हैं। बीएसई धातु सूचकांक में हल्की बढ़त है। सत्यम कंप्यूटर्स में 2.9%, मारुति सुजुकी में 2.5% और रिलायंस कम्युनिकेशंस में 2.3% की मजबूती है। इन्फोसिस में 3.3% और ओएनजीसी में 2.5% की कमजोरी है। विप्रो में 1.64% की गिरावट है।