यूनिटेक के शेयरों में 12% से अधिक की गिरावट
रियल्टी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी यूनिटेक में गिरावट का रुख बना हुआ है। दोपहर के 2.28 बजे बीएसई में यूनिटेक 5.35 रुपये या 12.65% की गिरावट के साथ 36.95 रुपये पर है।
रियल्टी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी यूनिटेक में गिरावट का रुख बना हुआ है। दोपहर के 2.28 बजे बीएसई में यूनिटेक 5.35 रुपये या 12.65% की गिरावट के साथ 36.95 रुपये पर है।
पिरामिड साईमीरा थियेटर ने कंपनी को सेबी के नाम से भेजी गयी फर्जी एडवाइजरी के मामले की जाँच सीबीआई सहित अन्य संबद्ध एजेंसियों से कराने की माँग की है। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि कंपनी द्वारा 22 दिसंबर 2008 को प्राप्त सेबी की एडवाइजरी सेबी की जाँच में फर्जी साबित हुई है।
मौजूदा भाव – 158 रुपये
लक्ष्य भाव - 180 रुपये
सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म ने फेडरल बैंक के शेयरों में बने रहने की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने इस बैंक के शेयरों का लक्ष्य भाव 180 रुपये निर्धारित किया है। फर्म ने अपनी रिपोर्ट में माना है कि बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) स्थिर है और इसकी संरचना की लागत भी कम है।
सत्यम कंप्यूटर्स का बुरा वक्त जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। विश्व बैंक द्वारा सत्यम कंप्यूटर्स के साथ अगले आठ सालों तक कोई कारोबारी संबंध न रखने की घोषणा की खबर आने के बाद आज इसके शेयरों में भारी गिरावट दिख रही है। कल के कारोबार में भी इसके शेयर भाव में 13.5% की कमजोरी आयी थी।
12.15: कमजोर वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। इस समय सेंसेक्स 86 अंकों की कमजोरी के साथ 9,601 पर है। निफ्टी में 30 अंकों की गिरावट है और यह 2,939 पर है। बीएसई स्मॉलकैप और सीएनएक्स मिडकैप में 1% से अधिक कमजोरी है। बीएसई बैंकिंग सूचकांक को छोड़ कर शेष सभी क्षेत्रवार सूचकांक लाल निशान में दिख रहे हैं। बीएसई रियल्टी सूचकांक में 5% से अधिक गिरावट है। सत्यम कंप्यूटर्स में 15% से अधिक की कमजोरी है।