विप्रो खरीदेगी सिटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज को
देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा निर्यातक विप्रो ने भारत में सिटीग्रुप की आईटी शाखा को खरीदने का फैसला किया है। विप्रो और सिटीग्रुप के बीच हुए समझौते के तहत विप्रो लगभग 12.7 करोड़ डॉलर में सिटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज को खरीदेगी। सिटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज भारत में सिटीग्रुप की आईटी शाखा है, जो अब तक विश्व के अलग-अलग हिस्सों में सिटीग्रुप और इसकी सहयोगी कंपनियों की आईटी सेवा संबंधी जरूरतों को पूरी करती रही है।