पिरामल करेगी मिनराड का अधिग्रहण
फार्मा और हेल्थकेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पिरामल हेल्थकेयर ने मिनराड इंटरनेशनल के अधिग्रहण का फैसला किया है। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि वह इन्हेलेशन एनेस्थेटिक्स का उत्पादन करने वाली इस अमेरिकी कंपनी की खरीद के लिए तकरीबन 4 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। दोनों कंपनियों के तहत हुए समझौते की शर्तों के तहत पिरामल के अधीन पूर्ण स्वामित्व वाली एक नयी सहायक कंपनी का गठन किया जायेगा और इसमें मिनराड इंटरनेशनल का विलय हो जायेगा।