ब्याज दरों में हुई कटौती: रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में तेजी
घर कर्ज पर लगने वाली ब्याज दरों में कमी की घोषणा के बाद रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में तेजी का रुख है। दोपहर 1.35 बजे बीएसई में ऑर्बिट कारपोरेशन में 12.5%, यूनिटेक में 9.9%, ओमैक्स में 9%, पेनिनसुला लैंड में 7%, पार्श्वनाथ डेवलपर्स में 6.9%, शोभा डेवलपर्स में 6.6% और डीएलएफ में 2.7% की मजबूती है।

