शेयर मंथन में खोजें

मैन्युफैक्चरिंग ठंडी

राजीव रंजन झा

इस रविवार को सरकार ने अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए बड़े सोच-विचार के बाद जो आर्थिक पैकेज सामने रखा, उसका स्वागत लोग आधे-अधूरे मन से ही कर पाये। अब अगर पैकेज आधा-अधूरा था, तो इससे बेहतर स्वागत कैसे होता! और अब उद्योग संगठन फिक्की की एक ताजा रिपोर्ट बता रही है कि क्यों अर्थव्यवस्था को ज्यादा दवा की दरकार है। फिक्की के एक सर्वे के मुताबिक कई क्षेत्रों की उत्पादक (मैन्युफैक्चरर) कंपनियों ने नवंबर 2008 से मार्च 2009 के दौरान अपने उत्पादन में 10-50% तक की कटौती की योजना बना ली है। यह इस बात का सीधा संकेत है कि अगर ऐसी ही आर्थिक अनिश्चितता बनी रही तो आने वाले महीनों में उत्पादक (मैन्युफैक्चरिंग) क्षेत्र में धीमापन रहने वाला है।

डॉव जोंस गिरा, एशियाई बाजारों में अच्छी शुरुआत

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के संकट के प्रति चिंतित अमेरिकी शेयर बाजारों ने मंगलवार को विभिन्न कंपनियों द्वारा जारी किये गये खराब आंकड़ों के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की, फलस्वरूप दिन भर के कारोबार के बाद डॉव जोंस 2.7% की गिरावट दर्ज करने के बाद बंद हुआ। भले ही अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार से पहले के दो कारोबारी सत्रों में मजबूती दर्ज की गयी हो, लेकिन उतार-चढ़ाव के क्रम से बाजार और निवेशकों की असहजता साफ दिख रही है। बाजार अभी भी अमेरिका की तीन दिग्गज ऑटो कंपनियों को 15 अरब डॉलर की राहत दिये जाने का इंतजार कर रहा है।

एशियाई शेयर बाजारों में कही हरियाली, कही लाली

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। एशियाई शेयर बाजारों में मंगलवार को कही हरियाली, तो कही लाली छायी। जापान के निक्केई सूचकांक में 0.8% की बढ़त रही, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 1.94% की कमजोरी रही।

सेंसेक्स 198 अंक चढ़ा, निफ्टी 70 अंक ऊपर

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 198 अंक यानी 2.2% की मजबूती के साथ 9,163 पर बंद हुआ। निफ्टी  भी 70 अंक यानी 2.56% की बढ़त के साथ 2,784 पर बंद हुआ।  रेपो, रिवर्स रेपो दर के घटने और 20 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के कारण भारतीय शेयर बाजार सोमवार को अच्छी तेजी के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स ने खुलते ही 9,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया।  बीएसई सेंसेक्स 419 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ खुला, लेकिन शेयर बाजार के बंद होने पर यह बढ़त महज 198 अंकों की रह गयी। आज सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी, धातु, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर, टीईसीके, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग क्षेत्रों में आयी। आज हेल्थकेयर क्षेत्र अकेला हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।

एशियाई शेयर बाजारों में हरियाली, यूरोपीय बाजारों में तेजी

कारोबोरी हफ्ते के पहले दिन एशियाई शेयर बाजारों ने अच्छी तेजी दर्ज की। चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक ने 3.57% की बढ़त दर्ज की। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 8.66% की बढ़त दर्ज की।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"