फर्जी खबरों और कागजी गोलमाल के दम पर बढ़े भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों के भाव, अब सौदों पर रोक
भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers) के शेयरों में असामान्य व्यवहार की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए बाजार नियामक सेबी ने सख्त कदम उठाया है। सेबी ने अगले आदेश तक कंपनी के शेयरों में व्यापार स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी के प्रवर्तकों को भी बाजार में भाग लेने से रोक दिया है।