आवासीय आपूर्ति बढ़ने से शीर्ष 7 शहरों में किराया वृद्धि 50% घटी
देश के शीर्ष 7 शहरों के बाजार में आवास आपूर्ति बढ़ने से आसमान छू रहे घरेलू किराये में अब स्थिरता आ रही है। रियल एस्टेट क्षेत्र पर आँकड़े जुटाने वाले संस्थान एनारॉक के ताजा आँकड़ों में पता चला है कि इन शहरों के प्रमुख बाजारों में औसत आवासीय किराये की कीमतें तिमाही आधार पर 2024 की दूसरी तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 2-4% तक ही बढ़ी हैं। 2024 की पहली तिमाही में 2023 की चौथी तिमाही के मुकाबले इन बाजारों में किराये की कीमतें 4-9% बढ़ी थी।