आभूषण कंपनी जॉयलुकास ने वापस लिया 2300 करोड़ रुपये का आईपीओ
केरल से संचालित आभूषण कंपनी जॉयलुकास ने अपना 2300 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) वापस ले लिया है। भारतीय प्रतिभूति एवं बाजार नियामक (SEBI) की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इससे अपने हाथ पीछे खींच लिये हैं।