शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शुक्रवार के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट की वायदा रणनीति

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने जुलाई सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (NIFTY FUTURES), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC HOUSING FINANCE), वोल्टास (VOLTAS) और टाइटन (TITAN) के बारे में सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में निफ्टी जुलाई फ्यूचर को 8637 से 8642 रुपये के बीच के भाव में बेचने की सलाह दी है। इस सौदे के लिए 8610 और 8590 के लक्ष्य हैं, जबकि घाटा काटने का स्तर यानी स्टॉप लॉस 8657 पर रखने के लिए कहा गया है।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस जुलाई फ्यूचर को 494-495 रुपये के बीच के भाव पर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य 503, 508 रुपये और घाटा काटने का स्तर 490 रुपये है। इसके अलावा, वोल्टास जुलाई फ्यूचर को 316.50 रुपये से उपर के भाव पर खरीदने की सलाह है। वोल्टास का लक्ष्य 322, 325 रुपये और घाटा काटने का स्तर 313.50 रुपये है।
वहीं टाइटन जुलाई फ्यूचर के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट का कहना है कि आज इसे 338 से नीचे के भाव पर बेचना चाहिए। इस बिकवाली सौदे में नीचे के लक्ष्य 333 और 330 रुपये के हैं, जबकि ऊपर घाटा काटने का स्तर 341 रुपये का है। ध्यान रखें कि यह सलाह जुलाई फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2015)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"