
निराशाजनक तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 14 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12:30 बजे यह 1.00% के नुकसान के साथ 14.80 रुपये पर है।
गौरतलब है कि कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में कंपनी को 322 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 186 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस तरह कंपनी का घाटा बढ़ा है।
जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 8% बढ़ कर 1,590 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1,467 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 19 मई 2014)
Add comment