 एल्कोआ (Alcoa) के शानदार तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
एल्कोआ (Alcoa) के शानदार तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 157.75 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:34 बजे यह 5.44% की बढ़त के साथ 156.65 रुपये पर है।
अमेरिका की बड़ी एल्युमिनियम कंपनी एल्कोआ इंक के तीसरी तिमाही के नतीजें उम्मीद से कहीं ज्यादा शानदार रहे हैं। एल्युमिनियम की ऊँची कीमतों और कम लागत की वजह से कंपनी के कारोबार को फायदा पहुँचा है। एल्कोआ के शानदार नतीजे आने के बाद हिंडाल्को की सब्सीडियरी कंपनी नोवेलिस (Novalis) के मजबूत तिमाही नतीजों की उम्मीद बढ़ गयी है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2014)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment