शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

नितिन फायर के शेयर में दो हफ्ते में 61% की तेजी

नितिन फायर प्रोटेक्शन इंडस्ट्रीज (Nitin fire protection) के शेयर दो हफ्ते में करीब 61% से ज्यादा बढ़ चुके हैं।
गत 7 जुलाई से 3 अगस्त तक 29.75 रुपये से 33.05 रुपये की बीच झूल रहे कंपनी के शेयर में 4 अगस्त को तेज बढ़ोतरी हुई और यह 3 अगस्त के 31.55 रुपये की बंदी के मुकाबले बढ़ कर 37.85 रुपये तक पहुँच गया। 5 अगस्त को यह शेयर और तेज बढ़त के साथ 45.40 रुपये और 6 अगस्त को 47.60 रुपये पर बंद हुआ।

फिर 13 अगस्त तक नितिन फायर के शेयर थोड़ा-थोड़ा गिरते हुए 40.70 रुपये तक आये। 14 अगस्त को बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इस कंपनी के 15 लाख शेयर 42.99 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कुल 6.45 करोड़ रुपये में खरीदे। इसके बाद सोमवार (17 अगस्त) को नितिन फायर के शेयर 14 अगस्त के 42.80 रुपये की बंदी के मुकाबले 9.93% बढ़ कर 47.05 रुपये पर बंद हुए। मंगलवार (18 अगस्त) को पौने तीन बजे नितिन फायर के शेयर में 8.50% की बढ़त के साथ 51.05 रुपये पर सौदे हो रहे थे। यानी 3 अगस्त से 18 अगस्त तक कंपनी के शेयर में 61.80% की तेजी आ चुकी है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त, 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख