शेयर मंथन में खोजें

जेएसडब्लू एनर्जी (JSW Energy) खरीदें : एसएमसी (SMC)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने जेएसडब्लू एनर्जी (JSW Energy) के शेयर के लिए 70-71 रुपये के स्तर पर खरीद की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 77-79 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है और घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 67 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 27 मई 2016 को जेएसडब्लू एनर्जी का शेयर 71.70 रुपये पर बंद हुआ। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 59.00 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 01 जून 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 114.30 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 76.37 रुपये पर चल रहा है। भारी गिरावट के बाद कंपनी के शेयर ने 60 के स्तर का नया खरीदने का आधार बनाया और तेजी से वापसी की। पिछले सप्ताह यह शेयर 6% तक ऊपर चढ़ा था जो दर्शाता है की आने वाले समय में भी तेजी बनी रहेगी। (शेयर मंथन, 28 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख