दैनिक चार्ट पर बनी मंदी की कैंडल, छोटी अवधि में बाजार अब भी सकारात्मक : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार को मानक सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी 346 अंक, जबकि सेंसेक्स में 1281 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। क्षेत्रों में, रक्षा सूचकांक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, इसमें 4.10% की तेजी आयी, जबकि आईटी सूचकांक में सबसे ज्यादा तकरीबन 2.5% का नुकसान दर्ज किया गया।