
टाटा मोटर्स को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण से 25 हाइब्रिड बस की आपूर्ति का ठेका मिला है।
कंपनी को इन बसों के साथ सबसे बड़ा एकल क्रम में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी के लिए सम्मानित किया है।एमएमआरडीए मुंबई में आने वाले एक साल में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स को सियान, बांद्रा और कुर्ला रेलवे स्टेशन से जोड़ेगी। बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार 359.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरूवार को 366.05 रुपये पर खुले। यह शेयर 369.45 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 363 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.02 बजे कंपनी के शेयर 4.80 अंक या 1.33% की बढ़त के साथ 364.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2016)
Add comment