शेयर मंथन में खोजें

टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारतीय सेना को करेगी 619 एचएमवी ट्रकों की आपूर्ति

खबरों के मुताबिक टाटा मोटर्स भारतीय सेना को 619 उच्च गतिशीलता (एचएमवी) मल्टी एक्सल ट्रकों की आपूर्ति करेगी।

कंपनी ने बताया इससे पहले दिए गए 6X6 एमएमवी के 1,239 वाहनों के ऑर्डर में यह एक संयोजन के रुप में है। कंपनी ने बताया भारतीय सेना द्वारा लैंड सिस्टम में भारतीय निजी ओईएम को सबसे बड़े एकल क्रम में यह ऑर्डर दिया है। बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार 23 मार्च 376.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को गिरावट के साथ 376 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11 बजे कंपनी के शेयर 3.95 रुपये या 1.05% की गिरावट के साथ 373 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख