शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

चंबल फर्टिलाइजर ऐंड केमिक्ल्स (Chambal Fertilizers & Chemicals) खरीदें : एसएमसी (Smc)

एसएमसी ग्लोबल ने चंबल फर्टिलाइजर ऐंड केमिक्ल्स के शेयर को 65-66 रुपये के स्तर तक खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसका लक्ष्य 75-80 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 61.50 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 13 मई को चंबल फर्टिलाइजर ऐंड केमिक्ल्स का शेयर 66.40 रुपये पर बंद हुआ। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 50.65 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 10 अगस्त 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 72.70 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिन का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 58.89 रुपये पर चल रहा है। 72.70 रुपये का 52 हफ्ते का उच्च स्तर बनाने के बाद इस शेयर में हल्की गिरावट आयी और 50 के स्तर का समर्थन लिया। इसके बाद इस शेयर ने 50 के स्तर से ऊपर की ओर वपासी की और अपने खोये मूल्य से सफल वापसी की। (शेयर मंथन, 14 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख