शेयर मंथन में खोजें

यूनिटेक (Unitech) के इतने शेयरों में हुआ कारोबार

आज यूनिटेक (Unitech) के शेयर में करीब 14% से अधिक की उछाल आयी है।

आज बीएसई और एनएसई में मिला कर कंपनी के 9,04,22,720 शेयरों में लेन-देन हुई है। इसमें से 34 लाख शेयरों में सिंगल ब्लॉक डील में कारोबार हुआ है।
बीएसई में सोमवार को यूनिटेक का शेयर 6.95 रुपये पर बंद होकर आज मामूली बढ़त के साथ 7.08 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के आखिर में यूनिटेक का शेयर 0.97 रुपये या 13.96% की बढ़त के साथ 7.92 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा इसका पिछले 52 हफ्तों की अवधि का उच्च स्तर 8.42 रुपये और निचला स्तर 3.43 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख