शेयर मंथन में खोजें

एसपी अपैरल्स (SP Apparels) का शेयर 4% से अधिक चढ़ा

आज एसपी अपैरल्स (SP Apparels) के शेयर में 4% से अधिक की बढ़त हुई।

कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी, इससे पहले कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है। करीब 4.30 बजे तक कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे नहीं घोषित किये हैं।
एसपी अपैरल्स का शेयर बीएसई में मंगलवार के 295.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 291.00 रुपये पर खुला और 309.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 12.30 रुपये या 4.16% की बढ़त के साथ 307.75 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 313.50 रुपये और निचला स्तर 276.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख