
आईएल ऐंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क ने शेयर खरीद समझौता किया है।
कंपनी ने आंध्र प्रदेश एक्सप्रेसवे में अपने पूरे हिस्से को बेचने के लिए सिंगापुर में स्थित क्युब हाईवे ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर पीटीई के साथ 140.37 करोड़ रुपये में शेयर खरीद करार किया है। बीएसई में आईएल ऐंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन के शेयर आज गुरुवार को बढ़ते के साथ 71 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 73.60 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 70.45 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.57 बजे कंपनी के शेयर 1.75 रुपये या 2.50% की मजबूती के साथ 71.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
Add comment