
आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) ने इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
आज बैंक की आवंटन तथा हस्तांतरण समिति की बैठक हुई, जिसमें इसकी कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2015 के तहत 10 रुपये प्रति वाले 5,69,360 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर आवंटित किये गये। इसके साथ ही आईडीएफसी बैंक की इक्विटी शेयर पूँजी 33,97,13,90,050 रुपये हो गयी है।
बीएसई में आईडीएफसी बैंक के शेयर ने मंगलवार के 62.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली मजबूती के साथ 62.80 रुपये पर शुरुआत की। बाजार में कमजोरी के बीच मजबूत शुरुआत के बावजूद आईडीएफसी बैंक के शेयर में गिरावट का रुख रहा है। करीब 12.50 बजे यह 0.90 रुपये या 1.44 की गिरावट के साथ 61.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2017)
Add comment