
ओएनजीसी (ONGC) 4 तेल और गैस परियोजनाओं के विस्तार के लिए 7,327 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 1979 में खोजी गयी आर-12 (रत्न फील्ड) सहित आर-श्रृंख्ला की 4 परियोजनाओं के लिए निवेश की मंजूरी दे दी है। कंपनी को इनसे 2018-19 में तेल मिलने की उम्मीद है, मगर 14,583 बैरल प्रतिदिन के लिहाज से तेल 2019-20 में मिल पायेगा। इन क्षेत्रों से कंपनी को इनकी परियोजना अवधि में 8.39 मिलियन टन तेल और 1.696 बिलियन गैस मिलने की उम्मीद है।
बीएसई में गुरुवार को ओएनजीसी का शेयर 195.60 रुपये के अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले 195.65 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 212.00 रुपये और निचला स्तर 125.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2017)
Add comment