एबीसी बियरिंग्स (ABC Bearings) ने एनएसके-एबीसी बियरिंग्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
कंपनी ने 2.5% हिस्सेदारी एनएसके इंडिया को बेच दी है।
बीएसई में एबीसी बियरिंग्स का शेयर मंगलवार के 175.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 175.00 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 4.45 रुपये या 2.54% की गिरावट के साथ 171.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment