शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

थेमिस मेडिकेयर (Themis Medicare) ने की साझा उद्यम कंपनी स्थापित

थेमिस मेडिकेयर (Themis Medicare) ने यूके में साझा उद्यम कंपनी स्थापित की है।

कार्पो मेडिकल नामक इस कंपनी में थेमिस मेडिकेयर की 90% हिस्सेदारी है।
बीएसई में थेमिस मेडिकेयर का शेयर 605.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 629.45 रुपये पर खुला और 630.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.55 बजे कंपनी के शेयर में 8.55 रुपये या 1.41% की बढ़त के साथ 613.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख