शेयर मंथन में खोजें

वी-मार्ट (V-Mart) ने खोला नया स्टोर, शेयर 52 हफ्तों के शिखर पर

वी-मार्ट (V-Mart) ने उत्तर प्रदेश में एक नये स्टोर का शुभारंभ किया है।

इसके साथ ही राज्य में कंपनी के 17 कंपोजिट तथा 44 फैशन स्टोर हो गये हैं।
बीएसई में वी-मार्ट का शेयर मंगलवार के 927.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 932.00 रुपये पर खुला और 972.40 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 कंपनी के शेयर में 22.55 रुपये या 2.43% की मजबूती के साथ 950.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख