
टाटा पावर (Tata Power) ने जम्मू-कश्मीर के 80 कस्बों के लिए बिजली वितरण फ्रेंचाइजी प्राप्त करने का लक्ष्य बनाया है।
इसके लिए टाटा पावर की एक इकाई टाटा पावर-दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन अपनी मूल कंपनी को तकनीकी सहायता प्रदान करेगी। इससे पहले हाल ही में टाटा पावर ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के साथ ही 20 साल के लिए बिजली आपूर्ति समझौता किया है।
आज बीएसई में टाटा पावर का शेयर 78.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 79.50 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे यह 0.15 रुपये या 0.19% की मामूली बढ़त के साथ 78.85 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 91.25 रुपये और निचला स्तर 67.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2017)
Add comment