
अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने आईपीसीए लैब्स (IPCA Labs) के तीन संयंत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
कंपनी द्वारा वर्तमान बेहतर विनिर्माण व्यवसाय विनियमन को पूरा न करने तक इन संयंत्रों में तैयार किसी भी दवा को यूएसएफडीए ने स्वीकृति देने से मना कर दिया। इस खबर के कारण आईपीसीए के शेयर में भारी गिरावट आयी है।
बीएसई में आईपीसीए का शेयर गुरुवार के 513.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 464.00 रुपये पर खुला। 437.00 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब पौने 3 बजे यह 44.90 रुपये या 8.75% की कमजोरी के साथ 468.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जून 2017)
Add comment