शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) की इकाई ने खरीदी कंपनी

स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) की सहायक कंपनी ऐरॉ फार्मा ने 85 करोड़ रुपये का खरीदारी सौदा किया है।

सौदे के तहत कंपनी ने ऐम्नील फार्मास्यूटिकल्स के ऑस्ट्रेलियाई कारोबार को खरीदा है। इसके जरिये ऐरॉ ऑस्ट्रेलिया में अपने दवा कारोबार का विस्तार करेगी। इस बीच बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन का शेयर बीएसई में गुरुवार के 908.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 920.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.48 बजे कंपनी का शेयर 28.05 रुपये या 3.09% की तेजी के साथ 936.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख