
साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शुद्ध मुनाफे और आमदनी में वृद्धि दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 423.99 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा % की बढ़त के साथ 602.04 करोड़ रुपये रहा। इसकी कुल आमदनी 3,164.51 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 38.68% कम 2281.78 करोड़ रुपये थी।
उधर बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर गुरुवार के 1,783.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 1,772.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 1,806.25 रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 20.85 रुपये या 1.17% की बढ़त के साथ 1,804.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2017)
Add comment