
ओएनजीसी (ONGC) को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी है।
कंपनी को असम के शिवसागर जिले में स्थित अपनी 456 करोड़ रुपये की खोजी ड्रिलिंग परियोजना के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी प्राप्त हुई है। कंपनी इस जिले के पेट्रोलियम पट्टा क्षेत्रों में 10 कुएँ खोदेगी जिनमें रूद्रसागर, गेलेकी, लकवा, नाम्ति, मेकिपोर, सनतक और नाजिरा शामिल हैं। इनमें प्रत्येक कुएँ के लिए 1.5 से 2.5 हैक्टर जमीन की आवश्यक्ता होगी।
उधर बीएसई में ओएनजीसी का शेयर शुक्रवार के 170.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 173.30 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के बाद इसका रुख नीचे की ओर रहा है। अपराह्न करीब पौने 1 बजे ओएनजीसी का शेयर 0.65 रुपये या 0.38% की कमजोरी के साथ 171.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2017)
Add comment