
साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा स्टील (Tata Steel) के उत्पादन और बिक्री में वृद्धि हुई है।
पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत में कंपनी ने 27.2 लाख टन का उत्पादन किया था, जो 2017 की समान अवधि में 30.2 लाख टन रहा। वहीं दक्षिण पश्चिम एशिया में टाटा स्टील का उत्पादन 5.4 लाख टन की तुलना में 6 लाख टन रहा, मगर यूरोप में 26.8 लाख टन से घट कर 26 लाख टन रह गया। बिक्री की बात करें इसी अवधि में कंपनी की बिक्री भारत में 26.2 लाख टन से बढ़ कर 30.2 लाख टन, यूरोप में 22.6 लाख टन के मुकाबले 26 लाख टन और दक्षिण पश्चिम एशिया में 6.5 लाख टन की तुलना में 6.7 लाख टन रही। बेहतर बिक्री तथा उत्पादन आँकड़ों के बाद टाटा स्टील के शेयर में तेजी का रुख है।
टाटा स्टील का शेयर बीएसई में 660.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 664.90 रुपये पर खुला। करीब 11.25 बजे यह शेयर 26.85 रुपये या 4.07% की बढ़ोतरी के साथ 687.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2017)
Add comment