शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो मर्केटर (Mercator) ने इसलिए बेचा अपना जलयान

टन भार के मामले में भारत में निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी मर्केटर (Mercator) ने अपना एक जलयान बेच दिया है।

कंपनी ने अपने जलयान प्रेम पूर्व को अपना ऋण चुकाने के लिए 24.70 करोड़ रुपये में नतालिया शिपिंग को बेच दिया। इसके बाद आज मर्केटर का शेयर हरे निशान में खुला है। बीएसई में मर्केटर का शेयर 38.20 रुपये के मुकाबले 38.30 रुपये पर खुला। करीब 9.50 बजे यह 0.52% की बढ़ोतरी के साथ 38.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख