
आज सरकारी कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने 4 महीनों का ऊपरी स्तर छुआ।
साथ ही यह निफ्टी 50 में 2.91% की बढ़त के साथ सबसे ऊपर है। ओएनजीसी शनिवार को जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे और पहले अंतरिम लाभांश की घोषणा करेगी, जिसके भुगतान के लिए इसने 01 नवंबर बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है। आज बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 171.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले सपाट 171.65 रुपये पर खुला और 177.15 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे इसमें 4.80 रुपये या 2.80% की बढ़त के साथ 176.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2017)
Add comment