शेयर मंथन में खोजें

रिलायंस जियो (Reliance Jio) करेगी शीतकालीन ओलम्पिक खेल प्योंगचांग 2018 का प्रसारण

reliance jio logo

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) को भारत में शीतकालीन ओलम्पिक खेल प्योंगचांग 2018 का प्रसारण करने का अधिकार मिल गया है।

कंपनी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने जियो टीवी (Jio TV) पर इन खेलों के प्रसारण का डिजिटल अधिकार दिया हैं। यह खेल 9 से 25 फरवरी तक दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग काउंटी में होंगे, जिनमें भारत सहित 90 देशों ने हिस्सा लिया है।
उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर इस खबर का अच्छा असर दिख रहा है। कंपनी का शेयर 894.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 896.35 रुपये पर खुलने के बाद 910 रुपये के भाव तक चढ़ा। करीब 2.35 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 8.70 रुपये या 0.97% की बढ़ोतरी के साथ 902.70 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख