
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर, यूके (Jaguar Land Rover, UK) की फरवरी बिक्री में साल दर साल 2.6% की गिरावट आयी है।
फरवरी 2017 में 40,978 इकाइयों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में जेगुआर लैंड रोवर की 39,911 इकाइयाँ बिकीं, जिनमें जेगुआर की बिक्री 12,203 इकाई की तुलना में 5.2% कम 11,565 इकाई और लैंड रोवर की बिक्री 28,775 इकाइयों से 1.5% घट कर 28,346 इकाई रही। जेएलआर की बिक्री चीन में 3.3% बढ़ी, जबकि सख्त व्यापार स्थितियों के कारण यूके में 15.2% और यूरोप में 6.9% घट गयी।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर में उतार-चढ़ाव आया है। कंपनी का शेयर 346.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 345.00 रुपये पर खुला और पौने 11 बजे के करीब 354.90 रुपये तक चढ़ा। करीब 1 बजे यह 1.70 रुपये या 0.49% की बढ़त के साथ 348.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2018)
Add comment