शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : रिलायस इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स रियल, भारत फाइनेंशियल, टाटा पावर और एनटीपीसी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायस इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स रियल, भारत फाइनेंशियल, टाटा पावर और एनटीपीसी शामिल हैं।

रिलायस इंडस्ट्रीज - कंपनी ने अपनी डिजिटल म्युजिक सेवा जियोम्युजिक और म्युजिक ऐप्प सावन के एकीकृण के लिए समझौता किया है।
इंडियाबुल्स रियल - इंडियाबुल्स रियल ने 2 सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी बेची।
फोर्टिस हेल्थकेयर - ब्लैकरॉक की फोर्टिस हेल्थकेयर में हिस्सेदारी बढ़ कर 5% से अधिक हो गयी है।
एसआरएफ - डीएसपी ब्लैकरॉक एमएफ की हिस्सेदारी कंपनी में 5.14% हो गयी है।
वीए टेक - कंपनी ने वीए टेक ब्राजील (VA Tech Brazil) नाम से एक नयी सहायक कंपनी शुरू की है।
हुहतमाकी पीपीएल - अजंता पैकेजिंग के कारोबार का अधिग्रहण के लिए करार किया।
भारत फाइनेंशियल - दो बैंकों को 1,391 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष कार्य पूरा किया।
बीएचईएल - कंपनी ने इसरो के साथ बिजली आपूर्ति करार किया।
एनटीपीसी - एनटीपीसी ने 800 मेगावाट की लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट को चालू कर दिया।
टाटा पावर - टाटा पावर ने टाटा संस के साथ पैनेटन में 59 करोड़ शेयर बेचने के लिए करार किया।
एचसीएल टेक - कंपनी ने अपनी इकाई एचसीएल ट्रेनिंग की पूरी हिस्सेदारी एक अन्य इकाई एचसीएल कॉमनेट में हस्तांतरित की।
एनएचपीसी - कंपनी ने तमिलनाडु में 50 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू कर दी है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख