शेयर मंथन में खोजें

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल मार्च बिक्री में हुआ 35% इजाफा

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल मार्च बिक्री में साल दर साल आधार पर 35% की बढ़ोतरी हुई है।

मार्च 2017 में 51,309 इकाइयों की तुलना में टाटा मोटर्स ने इस साल समान समय में 69,640 इकाइयों की बिकवाली की। वहीं पूरे कारोबारी साल 2016-17 के दौरान बेची गयी 4,78,362 इकाइयों के मुकाबले 2017-18 में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 23% की बढ़त के साथ 5,86,639 इकाई रही। कंपनी ने कहा है कि इसकी बिक्री को सरकार द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों से सहारा मिला है, जिनमें इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, अधिक लदान पर रोक, सड़क निर्माण तथा ई-कॉमर्स और एफएमसीजी ऐप्पलिकेशनों की ओर से बढ़ी माँग शामिल हैं। इसके अलावा घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स की यात्री वाहन बिक्री 31% की बढ़त के साथ 20,266 इकाई रही।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर आज 2.50% से ज्यादा मजबूत हुआ है। 327.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 335.00 रुपये पर खुलने के बाद यह सत्र के मध्य में 338.45 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 2 बजे टाटा मोटर्स के शेयरों में 9.15 रुपये या 2.79% की बढ़ोतरी के साथ 336.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख