
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मलेशिया में तीन नये व्यवसायिक वाहन (सीवी) पेश किये हैं।
170 से अधिक देशों में मौजूद देश की सबसे बड़ी सीवी निर्माता टाटा मोटर्स ने मलेशिया में टाटा सुपर एस (Tata Super Ace), टाटा अल्ट्रा 814 (Tata Ultra 814) और टाटा अल्ट्रा 1014 (Tata Ultra 1014) उतारे हैं। कंपनी ने इन वाहनों को मॉडर्न सीवी उपभोक्ताओं के लिए श्रेष्ठतर प्रदर्शन, विश्व स्तरीय कैबिन्स और उच्च भार उठाने की क्षमता के साथ तैयार किया है।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 363.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 363.50 रुपये पर खुला है। साढ़े 10 बजे के आस-पास यह 1.40 रुपये या 0.39% की कमजोरी के साथ 362.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)
Add comment